img-fluid

बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, वित्त विधेयक पारित कराने पर रहेगा सरकार का ध्यान

March 08, 2021

नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज यान‍ि सोमवार से शुरू होगा। सत्र के दौरान कोरोना सम्बंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। यह सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिये प्रचार शुरू हो गया है। आठ अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में सरकार का ध्यान मुख्य रूप से वित्त विधेयक और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनेक अनुपूरक मांगों को पारित कराने पर होगा।


बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चलेगी और लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से 9 बजे तक होगी। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर भी सरकार का ध्यान रहेगा।

माह भर तक चलने वाले इस सत्र विद्युत (संशोधन) विधेयक, पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय वित्त पोषण अवसंरचना और विकास बैंक विधेयक, विद्युत (संशोधन) विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था और 13 फरवरी को खत्म हो गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी को केंद्रीय बजट 2021-22 को संसद में पेश किया था।

Share:

  • सेना की 'जासूसी' का मामला अब Drug रैकेट से जुड़ा, जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

    Mon Mar 8 , 2021
    नई दिल्ली । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को उत्तरी कमान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लीक करने के मामले की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस मामले की जांच सेना के एक जवान को केंद्र में रखकर शुरू की गई थी लेकिन पूछताछ के दौरान दो अन्य सैनिकों (Solider) के भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved