व्‍यापार

सस्ता Gold खरीदने का मौका, 11500 रुपये तक गिरे सोने के दाम, चेक करें आज के भाव

डेस्क। सोमवार को भी इंडियन मार्केट में गोल्ड के रेट्स में गिरावट देखने को मिली है वहीं, चांदी की कीमतों में उछाल आया है. MCX पर सोने की कीमतों में 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. आज सोना वायदा भाव 44731 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. चांदी 1.3 फीसदी बढ़कर 66,465 रुपए प्रति किलोग्राम पर है. इस साल सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है.

भारत में सोने की कीमतें इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 5,000 रुपए नीचे आ चुकी है.अगस्त के उच्चतम स्तर से तुलना करें तो अब तक सोने की कीमतों में 11,500 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें 7 अगस्‍त 2020 को गोल्‍ड की कीमत (Gold Prices) 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्‍च स्‍तर पर बंद हुई थीं.

इंटरनेशनल मार्केट में है तेजी : इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 4.05 डॉलर की तेजी के साथ 1,704.84 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.36 डॉलर की तेजी के साथ 25.61 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.

जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय : जियोजित ने कहा, “मोमेंटम के कमजोर पक्ष पर बने रहने की संभावना है जब तक कीमतें 1760 डॉलर से नीचे रहेंगी. एमसीएक्स गोल्ड का समर्थन 43450 के लेवल पर रह सकता है वहीं, फेस रेसिस्टेंस 45,200 के लेवल को सपोर्ट कर सकता है”

63000 रुपए तक जाएंगी सोने की कीमतें : विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे दुनियाभर में कोरोना वैक्‍सीनेशन का अभियान रफ्तार पकड़ रहा है, वैसे-वैसे लोग दूसरे निवेश विकल्‍पों का रुख कर रहे हैं. इससे सोने के दामों में गिरावट हुई है, लेकिन जल्द ही निवेशकों का रुख बदलेगा तो वह सुरक्षित निवेश की तरफ आगे बढ़ेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्‍ड की कीमतें बढ़ना तय है. अनुमान है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू होगी तो ये 63,000 रुपये के स्‍तर को पार कर जाएगी.

निवेशक मौजूदा कीमतों पर सोने में निवेश कर लंबी अवधि में शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. इसके उलट इक्विटी में आई तेजी के लंबी अवधि तक टिके रहने की गुंजाइश कम नजर आ रही है. लिहाजा, जल्‍द मुनाफा कमाकर बाहर निकलना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, जून 2021 तक 1960 डॉलर प्रति औंस का उच्‍चस्‍तर छू सकता है.

Share:

Next Post

ब्राजील में फिर छाया कोरोना संकट, 1555 मौतों के बाद कई राज्यों में कर्फ्यू

Mon Mar 8 , 2021
ब्राजीलिया। ब्राजील में कोरोना वायरस से 1,555 अन्य लोगों के मरने की सूचना मिली है, जिससे देश में घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 264,325 हो गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 69,609 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, […]