पूर्णिया। आल इंडिया नेशनलाइज़्ड बैंक्स ऑफिसर्स फेडरेशन (All India Nationalized Banks Officers Federation ) द्वारा आगामी 15 और 16 मार्च को बैंक हड़ताल (Banks strike) का आह्वान किया गया है । इसके तहत इन दो तारीखों में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक पूर्णतः बन्द रहेंगे। इस हड़ताल का मुख्य कारण बैंकों का निजीकरण ( privatization) किया जाना है। इसके विरोध में फेडरेशन ने बन्द का आह्वान किया है।
फेडरेशन के उपमहासचिव किसलय ने आगामी हड़ताल के बारे में बताया। साथ ही अपनी मांगों को भी बताया। इनकी मांगो में मुख्य रूप से बैंक के निजीकरण पर रोक लगाया जाए। फेडरेशन के मनना है कि ये फैसला देश के आर्थिक विकास एवं सामाजिक हित मे नहीं है। क्योंकि निजीकरण के बाद बैंकों का संचालन कुछ पूंजीपतियों के द्वारा होगा , जो सिर्फ लाभ कमाने के लिए बैंकों का संचालन करेंगे । (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved