
मुंबई। अभिनेता प्रभास(Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म राधे- श्याम (Radhe Shyam) का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म के पोस्टर को प्रभास(Prabhas) ने सोशल मीडिया पर शेयर(Share) किया है। राधे- श्याम (Radhe Shyam) का नया पोस्टर भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और देखते ही देखते ये वायरल हो गया है।
यह प्रेम कहानी प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी के साथ प्यार की सभी सीमाओं को पार कर देगी। पोस्टर में, बर्फ से ढकी पृष्ठभूमि के साथ दोनों जमीन पर एक दूसरे के बगल में लेटे हुए अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस नए पोस्टर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि पोस्टर का बैकड्रॉप रोम का है क्योंकि फिल्म को इटली और रोम के में ही अधिक फिल्माया गया है। हाल ही में, वैलेंटाइन डे पर निर्माताओं ने मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की झलक जारी की थी जिसे जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया था, नजीतन यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved