img-fluid

Maharashtra के अन्य जिलों में जल्द लगेगा लॉकडाउन: Uddhav Thackeray

March 12, 2021

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जिलों में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहां जल्द लॉकडाउन (lockdown) लगाया जाएगा। राज्य सरकार कोरोना की नई नियमावली दो दिन में जारी करने वाली है। कोरोना की वजह से ही 14 मार्च को होने वाली महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग(एमपीएससी) की परीक्षा टाल दी गई है। यह परीक्षा 22 मार्च से पहले आयोजित की जाएगी। इसकी तारीख शुक्रवार को घोषित की जाएगी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) के माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमितों की संख्या राज्य में घटकर प्रतिदिन दो हजार से कम हो गई थी लेकिन पिछले सप्ताह से यह संख्या बढ़ने लगी है और अब राज्य में हर दिन 13-14 हजार नए संक्रमित पाए जा रहे हैं। राज्य में कोरोना सेंटरों में नए संक्रमितों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर रोकने की जिम्मेदारी आम नागरिकों की भी है। लोगों को मास्क का उपयोग , सामाजिक दूरी का पालन व सैनिटाईजर का उपयोग करना जरूरी है।


मुख्यमंत्री ने बताया कि 80 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ्य दिखते हैं लेकिन जांच करने पर पूरा परिवार पॉजीटिव पाया जा रहा है। साथ ही बहुत से लोग डर की वजह से कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट से घबराने की जरुरत नहीं है। लोग कोरोना जरा भी संदेह होने पर कोरोना टेस्ट करवाए और कोरोना नियमावली का पालन करें।

उल्लेखनीय है कि एमपीएससी की परीक्षा 14 मार्च को घोषित की गई थी। आज एमपीएसी की परीक्षा अचानक टालने की घोषणा की गई थी। इससे पुणे, औरंगाबाद आदि शहरों में एमपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्रों ने तीव्र आंदोलन किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरा प्रशासन व्यस्त है। इसी वजह से एमपीएससी की परीक्षा छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टाली गई है। यह परीक्षा पूरा इंतजाम करने के बाद जिस दिन परीक्षा होने वाली है ,उस दिन से 8 दिन के अंदर अर्थात 22 मार्च से पहले आयोजित की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • BJp सरकार ने खोया public opinion : दीपेंद्र हुड्डा

    Fri Mar 12 , 2021
    जींद। दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Dependra Hooda) ने कहा कि किसानों के नाम पर वोट मांगने वाले अगर कल विधानसभा में किसान के साथ खड़े होते तो नजीता कुछ और ही होता। सरकार अविश्वास प्रस्ताव भले ही जीत गई पर उसने जनमत खो दिया। इस अविश्वास प्रस्ताव ने अगले चुनाव में मतदान के लिए जनता की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved