img-fluid

इटली में Corona की नई लहर, Brazil संक्रमित मामले में पहुंचा दूसरे नम्‍बर पर

March 13, 2021

रोम । यूरोपीय देश में इटली (Italy) में कोरोना वायरस (covid-19) महामारी की नई लहर (new wave) के प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों ने सोमवार से दुकानें, रेस्तरां और स्कूल बंद करने की घोषणा की है। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Prime Minister Mario Draghi) ने शुक्रवार को कोरोना की नई लहर की चेतावनी जारी करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि ईस्टर पर 3-5 अप्रैल को तीन दिनों के लिए देश भर पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा। उन्होंने कहा कि इटली में एक वर्ष पहले कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते पहली बार देशभर में लॉकडाउन लगाया था। एक बार फिर संक्रमण के तेजी से प्रसार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।इस बीमारी के कारण देश में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

दूसरी ओर कई यूरोपीय देशों द्वारा एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन (AstraZeneca vaccine) पर रोक लगाने के बाद कांगों ने भी इस कंपनी के टीका का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के जरिए वैक्सीन की 17 लाख खुराक प्राप्त होने के बाद मध्य अफ्रीकी देश कांगो (Central African country Congo) ने सोमवार को टीकाकरण अभियान शुरू किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने 7 सुर 7 न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि एहतियाती तौर पर टीकाकरण अभियान पर रोक लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन (vaccine) के दुष्प्रभाव को लेकर ब्रिटेन तथा स्वीडन में जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रिया एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर रोक लगाने वाला पहला देश है।

वहीं ब्राजील (Brazil) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस Global pandemic corona virus (कोविड-19) से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पहुंच गया है। ब्राजील (Brazil) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 85,663 नए मामले दर्ज किये गये और इससे साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,13,63,389 हो गयी। वहीं देश में इस महामारी से अब तक 2.75 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले नंबर है, जहां अब तक 2.93 करोड़ लोग इसकी चपेट में आए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारत में इससे 1,13,63,389 प्रभावित हुए हैं।

Share:

  • RBI ला रहा है खुद की Digital Currency, जानिए इसके मायने

    Sat Mar 13 , 2021
    नई दिल्ली। भारत ने अपनी डिजिटल करेंसी (India’s digital currency) लाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है। देश के शीर्ष बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल मुद्रा पर काम करना भी शुरू कर दिया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि आरबीआई खुद की डिजिटल करेंसी पर काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved