img-fluid

पंजाब के आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू, आज से राज्य 12वीं तक के स्कूल बंद

March 13, 2021

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं राज्य में आज से प्री-नर्सरी से 12वीं (Pre-nursery to 12th) तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। खराब हालात को देखते हुए प्रशासन ने लुधियाना और पटियाला के बाद अब मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रहेगा। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1414 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हो चुकी है।पंजाब में कोरोना के एक्टिव केसिस की संख्या 10,452 हो गई है, जबकि इस दौरान 991 मरीज ठीक भी हुए हैं।

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना के मामलों और स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूल 13 मार्च से बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान छात्र घर पर रहकर परीक्षओं की तैयारी भी कर सकेंगे। परीक्षाएं आफलाइन ही होंगी और दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। पांचवीं कक्षा की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से, आठवीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से और दसवीं की परीक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू होंगी। अन्य कक्षाओं में छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं 15 मार्च से, पहली से चौथी कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होने जा रही हैं।

Share:

  • केवल माफियाओं पर कार्रवाई करेगा प्रशासन

    Sat Mar 13 , 2021
    माहौल नहीं बिगडऩे देंगे शहर का… गलती और गुनाह में फर्क किया जाएगा जो लोग गलती से गुनाह के शिकार हुए उन्हें पाप धोने का मौका दिया जाएगा इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) की स्पष्ट मंशा है कि संगठित अपराध करने वाले माफियाओं (Mafia) के खिलाफ जहां कार्रवाई की जाए, वहीं इन्हीं माफियाओं (Mafia)  के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved