बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के हिम्मतासर गांव (Himmatasar Village) में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में लुका छीपी खेल खेलते पांच बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में चार सगे भाई-बहन हैं। सभी की उम्र 8 साल से कम है। बच्चे छिपने के लिए घर में रखी अनाज की कोठरी (टंकी) में बंद हो गए। इसके बाद कोठरी का ढक्कन अचानक बंद हो गया। जिससे उनका दम घुटने से सभी की मौत हो गई। 4 बच्चों की मां ने जब दोपहर में आकर बच्चों को संभाला तो अनाज की कोठरी में अपने चार बच्चों सहित पांच बच्चों की लाश देखकर बेसुध हो गई।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved