इंदौर/भोपाल। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के नियंत्रण के लिये मप्र के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आज से प्रत्येक रविवार के लिये शुरू हुए लॉकडाउन का पहले रविवार को व्यापक प्रभाव देखा गया। यहां लॉकडाउन के प्रतिबंधात्मक आदेशों का नागरिकों ने स्वयं ही अनुशासित होकर पूरा पालन सुनिश्चित किया।यही स्थिति भोपाल और जबलपुर में भी रही। लॉकडाउन से अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आने- जाने वालों को छूट दी गई। मीडियाकर्मियों, अखबार बाटने वाले हॉकर व दूध वितरकों को छूट दी गई। दवाई की दुकानों को भी लॉक डाउन से छूट थी। इसी तरह औद्योगिक संस्थानों तथा कल कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों व कर्मचारियों को भी अपना परिचय पत्र दिखाकर आवागमन की छूट दी गई थी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा भी आज से प्रारम्भ हुई। इस परीक्षा में इंदौर सहित आसपास के लगभग साढ़े चार हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों को आवश्यकता के अनुसार परीक्षा केंद्रों तक लाने-ले-जाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved