img-fluid

आकलन वर्ष 2020-21 के लिए ITR भरने की Last date 31 मार्च

March 22, 2021

नई दिल्‍ली। यदि‍ आपने आकलन वर्ष 2020-21 का अपना आयकर रिटर्न (ITR Return) अभी तक दाखिल नहीं किया है, तो आपके लिए 31 मार्च, 2021 रिटर्न फाइल (ITR Return File) करने की अंतिम तिथि (Last date) है।

आयकर विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आकलन वर्ष 2020-21 के रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 है, जो आपके लिए अंतिम अवसर है। इसलिए अपना आयकर रिटर्न 31 मार्च तक अवश्‍य दाखिल कर दें। इसके अलावा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए संशोधित या विलंबित आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2021 है। यदि आपने 31 मार्च के बाद आयकर रिटर्न दाखिल किया तो आपको 10,000 रुपये तक लेट फाइन देना पड़ सकता है। यदि आपकी इनकम 5 लाख रुपये तक है, तो आपको केवल 1,000 रुपये लेट फीस देनी होगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 की आयकर रिटर्न करने की समय- सीमा 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी है, जिसमें कर-संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना, कर रिटर्न दाखिल करने के लिए निवेश की समय-सीमा और कर छूट प्राप्त करना शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

  • corona infection रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता, lockdown: छोड़कर अन्य सभी उपाय करें: Shivraj

    Mon Mar 22 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे समय में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण रोकना है। सभी प्रभारी अधिकारी सक्रिय हो जाएं और अपने-अपने जिलों की रोज मॉनिटरिंग करें। सभी जिले क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर जिलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved