img-fluid

शोपियां में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, तीन Terrorists  मारे गए

March 22, 2021


जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया (Security forces encounter) है। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist Lashkar-e-Taiba) से जुड़े हुए थे। वहीं फिलहाल दो और आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।जिनके साथ सुरक्षाबलों की लगातार मुठभेड़ चल रही है।



गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शोपियां के रावलपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश कमाडर सज्जाद अफगानी मारा गया था। अफगानी के पास से मिली चीन निर्मित स्टील की 36 गोलियों ने सुरक्षाबलों के कान खड़े कर दिए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने अपने वाहनों, बंकरों और जवानों की बुलेट प्रूफिंग क्षमता को और मजबूत किया है। स्टील की यह गोलियां सामान्य बुलेफ प्रूफ वाहनों और जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने की क्षमता रखती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में अब जो वाहन और जवान तैनात किए जा रहे हैं उनमें सुरक्षा की एक परत और बढ़ा दी गई है। सामान्य तौर पर एके सीरीज राइफल्स में इस्तेमाल होने वाली गोलियां व अन्य विस्फोटक पर चीनी तकनीक से हार्ड स्टील कोर की परत चढ़ाई जा रही है। इससे गोलियों में भेदने की क्षमता बढ़ जाती है।

वहीं, बतादें कि हाल ही में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी के पास से मिले कारतूस जिसे आर्मर पियर्सिंग (एपी) कहा जाता है, कठोर स्टील या टंगस्टन कार्बाइड से निर्मित पाए गए हैं। स्टील से बने कारतूसों के इस्तेमाल की पहली घटना वर्ष 2017 के नए साल की पूर्व संध्या पर सामने आई थी, जब जैश आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर आत्मघाती हमला किया था।

Share:

  • महाराष्ट्र में एक दिन में मिले 30535 नए केस, जानिए राज्‍यों के हालात

    Mon Mar 22 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश में कोरोना (Corona) विस्फोट का दूसरा दौर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 43,846 नए केस मिले, जबकि 197 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में 30,535 नए केस सामने आए, जबकि 99 लोगों की जान चली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved