
नई दिल्ली । ब्रिटेन (Britain) में औसतन एक घर की कीमत 2 करोड़ रुपये होती है. लेकिन ब्रिटेन (Britain) की राजधानी लंदन (London) में कार पार्किंग (Car parking) की एक जगह 2 करोड़ 11 लाख रुपये में बेची जा रही है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पार्किंग स्पेस हाइड पार्क में स्थित है और ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट (Oxford Street) के पास है.
खास बात यह है कि लंदन में जितने रुपये में पार्किंग की इस जगह को बेचा जा रहा है, उतने में ब्रिटेन के कस्बाई इलाके में बगीचे और पार्किंग के साथ 3 BHK घर भी खरीदा जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हाइड पार्क स्थित पार्किंग स्पेस के खरीदार को यह जगह 85 साल के लिए लीज पर मिलेगी. खरीदार को अपनी गाड़ी सिटी सेंटर में पार्क नहीं करनी पड़ेगी जिससे उन्हें कुछ बचत होगी.
भीड़ के समय लंदन (London) में पार्किंग की जगह ढूंढने में लोगों को काफी दिक्कत होती है. हालांकि, लंदन के हाइड पार्क की पार्किंग कोई पहली इतनी महंगी पार्किंग नहीं है.
कुछ ही महीने पहले लंदन के पड़ोस के शहर नाइट्सब्रिज में पार्किंग की एक जगह तीन करोड़ 51 लाख रुपये में बेची जा रही थी. ब्रिटेन में सबसे महंगी पार्किंग की जगह 2014 में बेची गई थी. तब उसकी बिक्री 4 करोड़ रुपये में हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved