नई दिल्ली। देश में बढ़ते प्रदूषण, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के छात्रों ने 20 पैसा किमी की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर तैयार किया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली द्वारा इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी (Incubated Startup Galios Mobility) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘होप’ लॉन्च किया है। इस स्कूटर की अधिगतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर ऐसे वाहनों की श्रेणी में शामिल हैं, जिन्हें सड़क पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है।
गेलियोस मोबिलिटी के फाउंडर (Founder of Galios Mobility) व सीईओ आदित्य तिवारी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व गेलियोस मोबिलिटी की शुरुआत ईको-फ्रेंडली आवागमन तंत्र विकसित करने के दृष्टिकोण से की गई थी। इस प्रयास में ‘होप’ की लॉन्चिंग एक प्रमुख कदम है। इस स्कूटर की कीमत मात्र 46,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसे मार्केट का सबसे किफायती इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर बनाता है। वर्तमान में दिल्ली एनसीआर के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है। अन्य शहरों के लिए इस वर्ष के मध्य तक उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि गेलियोस मोबिलिटी उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जिसके द्वारा स्कूटर में पेडल असिस्ट सिस्टम जैसा विशेष फीचर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved