img-fluid

जंगल एंडवेंचर ड्रामा फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ और राम गोपाल वर्मा की ‘डी कंपनी’ की रिलीज डेट टली

March 24, 2021

मुंबई। अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. राणा दग्गुबाती की मच अवेटेड जंगल एंडवेंचर ड्रामा फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ (Haathi Mere Saathi) अब 26 मार्च को रिलीज नहीं होगी. इसके साथ ही फिल्म निर्माता (film producer) राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) की डी कंपनी (D Company) को भी स्थगित कर दिया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ (Haathi Mere Saathi) का तेलुगू वर्जन अरन्या और तमिल वर्जन कादान अपनी तय तारीख 26 मार्च पर ही रिलीज होगी. इस बारे में खुद इरोस इंटरनेशनल ने अपने सोशल मीडिया पर आधिकारिक जानकारी भी दे दी है.

इरोस इंटरनेशनल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ‘प्रिय दर्शकों, इस खबर को साझा करने करते हुए हमें दुख है, लेकिन हिंदी मार्केट्स में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, हाथी मेरे साथी की टीम ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला किया है. हम आपको आगे के घटनाक्रमों की जानकारी देते रहेंगे. हालांकि, हम 26 मार्च को दक्षिणी मार्केट्स में अरन्या और कादान रिलीज करेंगे.’


फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ट्वीट से दी थी जानकारी
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की डी कंपनी को भी स्थगित कर दिया गया है. फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को अपडेट के बारे में सूचित करते हुए ट्वीट किया है. राम गोपाल वर्मा लिखा, ‘देश के कई हिस्सों में अचानक गंभीर कोविड के उदय और नए लॉकडाउन की लगातार खबरों के बीच, हमने डी कंपनी की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है. आगे नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.’ फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

Share:

  • Ankita Lokhande से कही गई थी प्रोड्यूसर संग सोने की बात, फिर ये हुआ

    Wed Mar 24 , 2021
    नई दिल्ली । टीवी की दुनिया में नाम कमाकर अब बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपने वीडियो और तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं. वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved