img-fluid

WFI ने Senior Asian Wrestling Championship के लिए की 8 पहलवानों की घोषणा

March 25, 2021

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (Senior Asian Wrestling Championship) के लिए फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल (Free Style and Greco Roman Style) में चार-चार पहलवानों का चयन किया गया है।

फ्री स्टाइल वर्ग में रविंदर (61 किग्रा), करण (70 किग्रा), नरसिंह यादव (79 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) का चयन किया गया है। ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए संदीप (55 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और हरप्रीत (82 किग्रा) का चयन किया गया है। दो गैर ओलंपिक भार वर्ग, फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल के चयन ट्रायल यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए।


गौरतलब है कि सोमवार को डब्ल्यूएफअई ने कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पांच महिला पहलवानों के नाम की घोषणा की थी। जिन पहलवानों का चयन किया गया उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निश (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) के नाम शामिल हैं।

Share:

  • Antilia case में आया नया मोड़, अब NIA को वाजे के साथ दिखी संदिग्ध महिला की तलाश

    Thu Mar 25 , 2021
    नई दिल्ली । उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक माह पहले विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। उक्त मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब एक संदिग्ध महिला महिला की तलाश कर रही है। जिसे मुख्य आरोपित सचिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved