img-fluid

Kareena Kapoor ने दो बार ठुकराया था Saif Ali Khan का प्रपोजल, ये थी वजह

March 25, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान भले ही सैफ अली खान के साथ अब खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी गुजार रही हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने सैफ के शादी के प्रपोज़ल को एक नहीं बल्कि दो बार ठुकरा दिया था। करीना ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने सैफ के प्रपोजल को दो बार ठुकरा दिया था। फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ ने उनसे पहली बार शादी के बारे में जिक्र किया था तब वह ग्रीस में शूटिंग कर रहे थे।

करीना बोलीं, सैफ मुझसे कहते रहे कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। उन्होंने ग्रीस के अलावा लद्दाख में भी मुझसे ये बात कही तो मैंने कहा कि मैं आपको नहीं जानती। दरअसल मैं उन्हें और बेहतर तरीके से जानना चाहती थी। बाद में करीना ने सैफ को हामी भर दी और दोनों ने 2012 में शादी कर ली।

करीना ने सैफ से शादी के फैसले पर कहा था, मुझे लगता है कि मैंने ज़िंदगी का सबसे सही फैसला लिया था। मैंने सैफ से ये भी कह दिया था कि मैं कभी काम करना बंद नहीं करूंगी जिसपर सैफ ने कहा था-तुम हमेशा काम कर सकती हो। करीना सैफ की दूसरी पत्नी बनीं जिसकी वजह से उन्हें शादी से पहले कई तरह की सलाह मिली थीं। लोगों ने करीना से कहा था, सैफ तलाकशुदा हैं, दो बच्चे के पिता हैं, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा आदि लेकिन करीना अपने फैसले पर अडिग रहीं। अब सैफ-करीना दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं।

Share:

  • दो दिन नहीं हुई Registry, सरकार को करोड़ों का नुकसान

    Thu Mar 25 , 2021
    वित्तीय वर्ष समाप्ति पर, दगा दे रहा सर्वर, लोग हो रहे परेशान भोपाल। वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है और नए वित्तीय वर्ष से गाइडलाइन बढ़ेगी। इससे राजधानी भोपाल सहित प्रेदेशभर में जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। ऐसे में प्रदेशभर के रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री कराने के लिए भीड़ उमड़ रही है लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved