
भोपाल। 1 अप्रैल से अचल संपत्ति की बढ़ने वाली गाइडलाइन को शासन ने 30 अप्रैल तक रोक लिया है यानी वर्तमान गाइडलाइन पर ही रजिस्ट्री हो सकेगी , वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इस आशय का ट्वीट करते हुए जानकारी दी है की 30 अप्रैल तक रजिस्ट्री की दरों में कोई बदलाव नही किया गया है . उल्लेखनीय है कि अभी पिछले तीन-चार दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण पंजीयन कार्यालयों में भीड़ बढ़ने के साथ लोगों को परेशानी हो रही है और स्लॉट बुकिंग के बावजूद रजिस्ट्रिया नही हो पा रही थी , आज सुबह 8:30 बजे से पंजीयन विभाग खुले रखने के भी आदेश जारी किए गए थे और रविवार की छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री की जा रही थी , दरअसल 1 अप्रैल से 15 से 20 फ़ीसदी गाइडलाइन बढ़ने के चलते अधिक से अधिक लोग मार्च के अंतिम दिनों में रजिस्ट्री करवाने के लिए पहुंच रहे हैं , लेकिन अब उन्हें 1 महीने का और समय मिल गया है यानी अब नई गाइडलाइन 1 मई से लागू होगी और तब तक वर्तमान गाइड लाइन पर ही रजिस्टर होती रहेंगी .
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved