img-fluid

आरटीआई से खुलासा: Yogi सरकार ने 86 लाख नहीं, सिर्फ 45 लाख किसानों का कर्ज माफ किया 

March 27, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने पिछले हफ्ते ही अपने चार साल पूरे (Complete Four Years) किए हैं. चार साल पूरे होने पर योगी सरकार की तरफ से कई दावे किए गए. ऐसा ही एक दावा किसानों की कर्जमाफी (Debt waiver of farmers) से भी जुड़ा हुआ किया गया. योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड (Report Card) में दावा किया गया कि पिछले चार साल में कुल 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है. लेकिन RTI में एक अलग ही आंकड़ा सामने आया है. RTI के आंकड़ों के अनुसार, 2017 से 2020 तक करीब 45 लाख किसानों का ही कर्ज माफ हुआ है. सरकार की तरफ से ये जवाब प्रदेश की कृषि डायरेक्टर शोभा रानी श्रीवास्तव ने दिया है. मार्च 2017 में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों की कर्जमाफी का फैसला लिया था.


पिछले हफ्ते ही भाजपा उत्तर प्रदेश के ट्वीटर हैंडल से भी एक ट्वीट कर दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद 2017 से 2020 तक चार साल में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया. इसे योगी सरकार की उपलब्धि के तौर पर गिनाया जा रहा है, लेकिन RTI में जो आंकड़े सामने आए हैं, वो अलग ही बात कहते हैं.

RTI में खुलासा हुआ है कि 2017 से 2020 तक योगी सरकार में कुल 45,24,144 किसानों का कर्ज माफ किया गया. वहीं, रकम के लिहाज से ये करीब 25 हजार करोड़ रुपए होता है. इसका मतलब हुआ कि सरकार ट्विटर पर कर्जमाफी से जुड़ा जो आंकड़ा बता रही है, वो गलत है.

वहीं, इससे पहले 17 जनवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी ट्वीट कर दावा किया था कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, तब से अब तक (17 जनवरी 2019 तक) प्रदेश के 44.03 लाख किसानों का करीब 24,662 करोड़ रुपए का कर्ज मोचन योजना के तहत माफ किया जा चुका है.

Share:

  • Delhi : सार्वजनिक स्थानों पर Holi खेलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

    Sat Mar 27 , 2021
    नई दिल्ली। देशभर में सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा। राजधानी दिल्ली (Delhi) में जिस तरीके से कोरोना वायरस तेजी बढ़ रहा है, उसे रखते हुए होली के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे। साथ ही कोविड-19 नियमों का भी पालन करवाया जाएगा।  एक तरफ दिल्ली पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (Violation of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved