img-fluid

होली पर बिग-बी ने साझा की फैमिली फोटो, वायरल

March 29, 2021

मुंबई। देश में आज कोरोना की कड़ी गाइडलाइन के बीच होली (Holi Celebration) का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना (Corona virus) के कारण गलियों में वो धूम नजर नहीं आ रही है, जो पहले हुआ करती थी. लेकिन इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं है. लोग पूरी एहतियात के साथ होली (Holi) को सेलीब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी होली की मस्ती में डूबे नजर आते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर पर होली की जबरदस्त पार्टी होती है. हालांकि इस बार कोरोना के कारण पार्टी का आयोजन तो नहीं किया गया, लेकिन होली का खुमार बिग-बी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है.


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होली के मौके पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जिसमें होली की मस्ती में चूर नजर आ रहे हैं. बिग-बी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन काफी छोटे हैं और अमिताभ के कंधों पर बैठे हुए हैं. जया बच्चन को तो पहचानना भी मुश्किल है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे…होली है.’

होली से बिग-बी का पुराना रिश्ता है. होली के दिन अमिताभ की फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ पर डांस ना हो, तो होली अधूरी लगती है. इसके अलावा फिल्म ‘बागबान’ का गाना ‘होली खेले रघुबीरा’, भी होली में सबसे ज्यादा बजाया जाने वाला गाना है. गाने में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी भी जबरदस्त अंदाज में नजर आई थीं. खास बात ये है कि इस गाने को खुद अमिताभ ने गाया था. उनकी आवाज में ये गाना सुपरहिट है.

Share:

  • महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से नवाजी जायेंगी दिग्गज गायिका Asha Bhosle

    Mon Mar 29 , 2021
    अपनी मधुर आवाज से हर किसी का दिल जीतने वाली दिग्गज गायिका आशा भोंसले को (Asha Bhosle) जल्द ही महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार यानी महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (Maharashtra Bhushan Award) से सम्मानित जायेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में बनी कमेटी ने आशा भोंसले को साल 2020  के लिए यह पुरस्कार देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved