img-fluid

Kangana Ranaut ने फिर से Karan Johar को निशाने पर लिया, जानें क्‍या कहा?

March 30, 2021

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रणौत(Kangana Ranaut) और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के बीच नोंक झोक कुछ बात नहीं है। कंगना अपने ट्वीट के माध्यम से अक्सर करण पर निशाना साधती हैं। इस बार उन्होंने नाम लिए बगैर निर्देशक और उनके टीवी शो पर तंज कसा है। इसके साथ कंगना ने सिमी गरेवाल के शो की तारीफ की है।
दरअसल एक यूजर ने सिमी गरेवाल (Simi Garewal) को टैग करते हुए लिखा कि ‘मैं अभी सिमी गरेवाल (Simi Garewal) को देख रही हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी इंटरव्यू(Interview) लेने वाला उनके जैसी विरासत को कायम कर सकता है। आजकल के शो में ईमानदारी नहीं होती।’ यूजर के ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी।


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1376723200982179841?s=20

कंगना(Kangana Ranaut) लिखती हैं कि ‘हां, सिमी गरेवाल ने एक सेलिब्रिटी के वास्तविक रूप को पेश किया है, विषय का एक पूरा स्केच। जया मां के साथ शो ने मुझे मेरे रिसर्च में काफी मदद की। यही चीज कुछ पापा बने फिरते उन लोगों के इंटरव्यू में नहीं हो सकता जो एक दूसरी की बुराई, बुली, गॉसिप और कुंठाग्रस्त सेक्स के बारे में होता है।
सिमी गरेवाल ने 1997 में अपने शो की शुरुआत की थी। यह पांच सीजन तक प्रसारित हुआ था। उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋषि कपूर, करीना कपूर, रतन टाटा, मुकेश अंबानी सहित सैकड़ों लोगों के इंटरव्यू किए। करण जौहर के शो कॉफी विद करण की बात करें तो इसका प्रसारण पहली बार 2004 में हुआ था। अभी तक यह छह सीजन हो चुका है।
करण जौहर के शो में कंगना रणौत भी गई थीं।। वह विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून का प्रमोशन करने पहुंची थीं। उस एपिसोड में कंगना ने करण जौहर को ‘नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला’ और ‘मूवी माफिया’ तक कह दिया था। उसके बाद से कंगना और करण कई मौकों पर एक दूसरे पर निशाना साधते दिखे।

Share:

  • CoronaVirus : कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार, जानिए पहली की तुलना में क्यों ज्यादा खतरनाक है दूसरी लहर?

    Tue Mar 30 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर भारत में तेजी से फैल रही है और पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार तेजी देखी जा रही है। सोमवार को देश में एक दिन में कोरोना के 68,020 नए मामले सामने आए। इससे पहले रविवार को 62,714 नए मामले और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved