img-fluid

Kangana Ranaut ने किए श्रीनाथ मंदिर के दर्शन, शेयर की तस्‍वीरें

April 03, 2021

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों कंगना अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी तरफ वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। हाल ही में कंगना राजस्थान (Rajasthan) के नाथद्वार(Nathdwar) पहुंची थीं। वहां उन्होंने श्रीनाथ मंदिर(Shreenath Temple) के दर्शन किए और वहां की कुछ तस्वीरें भीं साझा की हैं। उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।


कंगना ने अपनी एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है जिसमें वो बंधी सूट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने इसका साथ ही लिखा, ‘मुझे हमेशा कृष्णा से प्यार रहा, लेकिन आज जैसा अनुभव पहले कभी नहीं मिला’। उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मैं जब कृष्णा की मूर्ति के सामने खड़ी थी तो मेरी आखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। वहां का वातावरण ऐसा था जैसे लग रहा था कि ना इससे पहले कुछ था और ना इसके बाद कुछ है, जय श्री कृष्णा’।
कंगना के इस तस्वीर को साझा करते ही फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई। बहुत से फैंस ने जहां उनके खूबसूरत लुक की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने कृष्णा के साथ-साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए। कंगना की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इससे पहले कंगना ने अपने सफर की तस्वीर भी साझा की थी जिसमें वो प्लेन में बैठी नजर आ रहीं थीं।
बता दें कि कंगना पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। एक तरफ तो उनकी कई फिल्में रिलीज होने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरफ कंगना को उनकी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। कंगना को फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने इस पुरस्कार के मिलने पर अपने सभी चाहने वालों का आभार जताया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वो तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा वो ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ की शूटिंग में भी व्यस्त है।

Share:

  • अमेरिका में आई कोरोना वायरस की चौथी लहर

    Sat Apr 3 , 2021
    वाशिंगटन। कोविड-19 वायरस (Covid-19 Virus) के नए संस्करण (स्ट्रेन) दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। इनकी वजह से अमेरिका(America) में अब कोरोना वायरस(Corona Virus) संक्रमण (Infection) की चौथी लहर (4th Waves) आ गई है। पिछले कुछ समय से यहां संक्रमितों की संख्या घटने का ट्रेंड(Trend) था। इससे उम्मीद जगी थी कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved