img-fluid

बीजापुर नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर PM Modi ने जताया शोक

April 03, 2021

रायपुर/नई दिल्‍ली। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 12 अन्य जवान घायल हुए हैं। शहीद होने वाले जवानों में DRG के 3 और CRPF का 2 जवान शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जवानों की शहादत पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए परिजनों के साथ संवेदना व्‍यक्‍त की है। जबकि घायल जवानों के जल्‍द ठीक होने की कामना की है। इतना ही नहीं उन्‍होंने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उनकी शहादत व्‍यर्थ नहीं जाएगी।

वहीं आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि शुरुआती जानकारी में मुठभेड़ में कम से कम 9 और नक्सली मारे गए हैं। जबकि लगभग 15 अन्य घायल हुए हैं। इसकी पुष्टि के लिए हमें और समय की आवश्यकता होगी। हमारे अनुमान के अनुसार, वहां 250 नक्सली थे। इस बीच सूत्रों से जानकारी आ रही है कि भारतीय वायु सेना ने सुकमा में बचाव कार्यों में अर्धसैनिक बलों की मदद के लिए एमआई -17 हेलीकॉप्टरों को तैनात कर दिया है।



सीएम भूपेश बघेल ने दिया जवानों के बेहतर इलाज का निर्देश
इधर नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने वाले जिला रिजर्व गार्ड के तीन जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Share:

  • Ujjain में कोरोना मरीज की एंबुलेंस में मौत 

    Sat Apr 3 , 2021
    उज्जैन। पिछले वर्ष जैसी घटना उज्जैन में शनिवार को फिर देखने को मिली । एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में रैफर किया, जहां उसकी एंबुलेंस में ही मौत हो गई।  बता दें, कि गत वर्ष शा.माधवनगर से अमलतास देवास मरीज भेजा जा रहा था जहां पर उसकी मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved