img-fluid

भैंस को खिलाई Nutritious Sandwich, वायरल हो रहा वीडियो

April 04, 2021

नई दिल्ली। वैसे तो आज कल हंसी मजाक के सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो आपको देखने मिल जाएंगे, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कभी-कभी कुछ हटकर होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जबर्दस्त वायरल (Viral Video) हो रहा है। इसमें एक भैंस (Buffalo) है, जो सादा ब्रेड देखकर अपना सिर हिला देती है। फिर उसे सुपर न्यूट्रीशियस मल्टीग्रेन सैंडविच (Nutritious Multigrain Sandwich) खिलाई जाती है। इस वीडियो को मशहूर फूड ब्लॉगर अमर सिरोही (Food Blogger Amar Sirohi) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया जो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।


अब तक आपने कुत्तों और बिल्लियों के कई वीडियो देखे होंगे। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर इन दिनों एक भैंस का वीडियो (Buffalo Video) गजब वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक भैंस मल्टीग्रेन सैंडविच (Multigrain Sandwich) के मजे ले रही है। इससे पता चलता है कि जैसे हम लोग सादा चीजों से परहेज करते हैं, उसी तरह से गाय-भैंसों को भी अपने खान-पान में मसाला और स्वाद चाहिए होता है।



भैंस की यह सैंडविच बिल्कुल भी आम नहीं है। इस सैंडविच में चने का चूरा, सोयाबीन का छिलका, फ्रेश ओट्स, देसी घी वाली गेहूं की रोटी, सरसों की खाल, गन्ने का छिलका और गेहूं का चोकर डाला गया है। सैंडविच बनाने वाले ने भैंस की सेहत का पूरा ख्याल रखा है। भैंस के चारे से उसे भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है इसलिए सैंडविच में विटामिन एच (Vitamin H) भी डाला गया है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सवा 3 मिनट (3.15 Minutes) का है। अब तक इसे 87 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अमर सिरोही ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सिर्फ इंसान ही सारे मजे क्यों लें?

Share:

  • पत्नी और बच्चों को छोड़ इस अभिनेत्री के साथ Live in मे रहने लगे थे Prabhu Deva

    Sun Apr 4 , 2021
    मुबंई। प्रभु देवा आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। डांसिंग, कोरियोग्राफी, अभिनय और फिर निर्देशन, प्रभु देवा इन सभी क्षेत्रों में खुद को साबित कर चुके हैं। जहां प्रभुदेवा की प्रोफेशनल लाइफ दमदार रही वहीं उनकी निजी जिंदगी की बात करे तों वह काफी उलट-पलट रही है। दरअसल, शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved