देश मनोरंजन

मॉडल Saqib Khan ने छोड़ी इंडस्‍ट्री, जानें क्‍या है वजह

मुंबई। रोडीज रिवोल्‍यूशन (Roadies Revolution) फेम साकिब खान (Saqib Khan) ने अब मनोरंजन की दुनिया से अलविदा कह दिया है. उन्होंने शो बिजनेस शोबिज (Showbiz) को भी छोड़ दिया है. साकिब (Saqib Khan) ने ये कदम क्यों उठाया, ये सुनकर आपको ताजुब्ब होगा. उन्होंने इस्लाम(Islam) के लिए इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. साकिब (Saqib Khan) के अनुसार वे भटक गए थे. उन्होंने कहा कि अल्लाह उनको माफ करें. अब मैं खुद को अल्लाह को सौंप रहा हूं. साकिब (Saqib Khan) से पहले एक्‍ट्रेस सना खान (Actress Sana Khan) और फिल्‍म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस जायरा वसीम(Actress Zaira Wasim) भी शो बिजनेस से दूर होकर धर्म का रास्‍ता अपना चुकी हैं.


साकिब ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स के कुछ तस्वीरों को शेयर करके इस बात की जानकारी दी. साकिब ने इस्टाग्राम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे कुरान को लिए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंन फोटोज के साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि Asalamalikum भाइयों और बहनों. उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे. आज का यह पोस्ट एक अनाउंसमेंट के बारे में हैं. मैं शोबिज इंडस्ट्री छोड़ रहा हूं. इसलिए भविष्य में अब कोई मॉडलिंग या ऐक्टिंग नहीं करूंगा.’
रोडीज में साकिब (Saqib Khan) ने अपना परिचय देते हुए कहा था कि ‘हेलो, मैं कश्‍मीर से हूं और मैं पत्‍थरबाज नहीं हूं.’ उनके इस डायलॉग ने उन्‍हें काफी फेमस बना दिया था. अब मॉडल-एक्‍टर साकि‍ब ने शो-बि‍जनेस से दूरी बना ली है और इस बात की घोषणा इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए की है. साकिब (Saqib Khan) ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा कि ‘आज की पोस्‍ट इस बात की घोषणा के लिए है कि मैंने शोबिज को अलविदा कह दिया है तो अब मैं आगे मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं करूंगा.’
साकिब ने आगे लिखा कि ‘ऐसा नहीं है कि काम नहीं है मेरे पास इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला लिया है. मेरे हाथ में कुछ बहुत अच्‍छे प्रोजेक्‍ट्स थे. बस अल्‍लाह की मर्जी नहीं थी. जरूर कुछ अच्‍छा और बेहतर अल्‍लाह ने सोचा होगा मेरे लिए. इनशांअल्‍लाह. वह सबसे अच्‍छा रचियेता है.’ उन्होंने लिखा कि ‘जहां तक मैंने देखा है तो मुंबई में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है. यहां बहुत स्ट्रगल है, लेकिन मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि 1 साल के दौरान ही मुझे बहुत शौहरत और फैन फॉलोइंग मिली.लेकिन वो दुनिया के लिए और आखिरात के लिए तो कुछ भी नहीं है.’
बता दें कि साकिब खान पेशे से एक वकील थे और उसी प्रोफेशन में रहने के दौरान ही उन्होंने ‘Roadies Revolution’ में एंट्री की थी. जब उन्होंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं कश्मीर से हूं और मैं स्टोन पेल्टर (पथराव करने वाला) नहीं हूं, तो सभी इम्प्रैस हो गए थे. वह मुंबई इस मकसद से आए थे ताकि लोगों के मन में कश्मीरियों को लेकर जो छवि है, वह बदल सकें.

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Thu Apr 8 , 2021
दोस्तों आज का दिन गुरूवार (Thursday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]