img-fluid

Temba Bavuma हुए चोटिल, पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बाहर

April 09, 2021

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा (South Africa’s limited-overs captain Temba Bavuma) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ 10 अप्रैल से शुरू हो रहे चार मैचों की टी 20 श्रृंखला (Four-match T20 series against Pakistan starting April 10) से बाहर हो गए हैं। बावुमा की जगह हेनरिक क्लासेन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

बावुमा को पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। बावुमा के अलावा राशी वैन डेर डूसन भी चोटिल हैं। उन्हें भी हैमस्ट्रिंग की चोट है। चयनकर्ताओं ने हालांकि,उन्हें टी-20 टीम में बनाये रखा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के मैच क्रमशः 10, 14 और 16 अप्रैल को खेले जाएंगे।

टी-20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:- हेनरिक क्लासेन (कप्तान), बिजोर्न फोर्टुइन, एडेन मार्कराम, एंडिले फेहलुकवायो, बेयूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, राशी वैन डेर डूसन, जानेमन मालन, सिसंडा मैगाला, वियान मुल्दर, तबरेज शम्सी, लूथो सिपथमलाम डेरियन डुपाविलन, मिगेल प्रीटोरियस, लिजाड विलियम्स, विहान लुबे।

Share:

  • INDORE : 2 हजार इंजेक्शन मिले गरीबों के लिए, सरकारी अस्पतालों में बंटे

    Fri Apr 9 , 2021
    शासन ने कल रात भिजवाए… इंदौर के मेडिकल कॉलेज को बनाया नोडल एजेंसी… अस्पतालों से मांगी जानकारी इंदौर। एक तरफ बढ़ते मरीज, दूसरी तरफ घटती सुविधाओं के बीच परिजन सुबह से रात तक हलाकान हैं… ऑक्सीजन का टोटा, तो उस पर इंजेक्शन (Injections) की मारामारी इतनी ज्यादा है कि लोग घंटो दवा बाजार (drug markets) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved