
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कैबिनेट बैठक के बाद कोरोना (Corona) को लेकर अफसरों की आपात बैठक बुलाई थी. जिसमें सांसद- विधायक निधि के उपयोग हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में करने पर चर्चा की गई.
इस दौरान सिर्फ सघन आबादी वाले शहरी इलाकों में लंबा लॉकडाउन (Long Lockdown) लगाने पर विचार किया गया. प्रदेश में सिर्फ सघन आबादी क्षेत्र में अधिक दिन तक लॉकडाउन की व्यवस्था कोलार क्षेत्र भोपाल से प्रारंभ की गई है. बैठक में प्रदेश के शेष नगरीय क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को लॉक डाउन (Lockdown) रखने पर सहमति हुई है. सभी शहरों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक रखी गई है. यही व्यवस्था जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के स्थान पर कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) शब्द का प्रयोग किया जाए. इससे लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिये छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं. जिलों की स्थिति अनुसार बड़े कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved