img-fluid

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री PC Sharma ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर ने दिया इस्तीफ़ा

April 10, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित जे पी अस्पताल (JP Hospital) के सीनियर डॉक्टर ने अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। यह पता चला है कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) और उनके समर्थकों ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है।

उस अस्पताल के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (P.C. Sharma) ने एक युवक की मौत होने के बाद अपने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया। इसी से दुखी होकर सीनियर डॉक्टर योगेश श्रीवास्तव (Yogesh Shrivastava) ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया । जेपी अस्पताल में एक युवक को गंभीर हालत में उसके परिजन लेकर पहुंचे थे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत के बाद उसके परिजनों के साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (P.C. Sharma) और उनके समर्थक अस्पताल पहुँचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया।



अपने इस्तीफे में डॉक्टर योगेश श्रीवास्तव (Dr.Yogesh Shrivastav) ने कहा कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल 12:30 बजे लाया गया था, और उसका ऑक्सिज लेवल सिर्फ़ 30 था।युवक का इलाज पिछले 8-10 दिन से चल रहा था। मरीज का इलाज सारे प्रोटोकॉल के साथ किया जा रहा था फिर भी उसकी मृत्यु हो गई।डॉक्टर ने कहा, “मृत्यु के बाद कुछ लोगों ने मेरे साथ भारी दुर्व्यवहार किया और मेरे साथ गाली गलोज की इसलिए मैं दिमागी तौर पर बहुत दुखी हूं और मैं अपनी नौकरी छोड़ रहा हूं।”

अस्पताल के डॉक्टर इस घटना के बाद बहुत दुखी है। वह लगातार इस कोरोना काल में नौकरी कर रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी अगर इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो वह नौकरी कैसे करेंगे यह सोचने वाली बात है।

Share:

  • दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दी करारी शिकस्त

    Sun Apr 11 , 2021
    मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)  के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings), दिल्ली कैपिटल (Delhi Capital) के बीच मुंबई ( Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स विकेट से करारी शिकस्त दी. दिल्ली के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved