होशंगाबाद। होशंगाबाद सबडिविजन के अन्तर्गत नर्मदा नदी के समस्त घाटो (All ghats of Narmada river under Hoshangabad subdivision) पर 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर्व पर होने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लगाया गया है इस कारण यहां सोमवार सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
नर्मदापुरम (Narmda) जिले की घोषणा के बाद पड़ने वाली इस पहली सोमवती अमावस्या पर लाखों लोगों के स्नान के आने को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ओर साथ ही होशंगाबाद के किसी भी नागरिक को यहा स्नान की अनुमति नहीं है इसे रोकने के लिए नगर में बेरिकेट्स भी लगाए गए है ओर आसपास जिले की सीमाओं को सील किया जा चुका है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved