नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते प्रकोप के बीच फरवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) सूचकांक (आईआईपी) में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले साल फरवरी महीने में आईआईपी में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने ये जानकारी दी है।
वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान आईआईपी में 11.3 फीसदी की गिरावट रही है, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें एक फीसदी की वृद्धि हुई थी। गौरतलब है कि औद्योगिक उत्पादन पर पिछले साल मार्च से कोविड-19 महामारी का असर पड़ा है। उस वक्त इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved