
लंदन। ब्रिटेन (Britain) ने भारत(India) के नागरिकों के प्रवेश पर रोक(Ban) लगा दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित के मामलों के चलते ब्रिटेन(Britain) ने भारत (India)को यात्रा श्रेणी की ‘रेड लिस्ट’ (Red List) में डाल दिया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री (UK Health Minister) के अनुसार भारत से आए कोरोना के 103 मामले मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि भारत से उन लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी जिनके पास ब्रिटेन या फिर आयरिश की नागरिकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved