img-fluid

IPL 2021 : कोच Mahela Jayawardene ने बताया, क्यों गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं Hardik Pandya

April 20, 2021

चेन्नई। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के मौजूदा सत्र के शुरुआती तीन मैचों में गेंदबाजी नहीं करने पर मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने सोमवार को बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में उनके कंधा मामूली रूप से चोटिल हो गया था।

श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इस सत्र में उनकी गेंदबाजी देखने का इंतजार कर रहे है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शायद उन्हें मामूली चोट लगी थी, वह चोट से उबर रहे है। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई है कि हार्दिक पंड्या जल्द ही गेंदबाजी करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें लेकर अभी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि वह गेंदबाजी को लेकर सहज रहे। उम्मीद है अगले कुछ सप्ताह में वह गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।’’ उन्होंने ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम जानबूझ कर उनसे गेंदबाजी नहीं करा रहे है। जैसे ही वह चोट से उबर जाऐंगे और सहज महसूस करेंगे वह गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।’’


बड़ौदा के 27 साल के इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को रन आउट कर टीम में 13 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जयवर्धने ने कहा, ‘‘हम हार्दिक से बाउंड्री के पास क्षेत्ररक्षण करना चाहते है क्याकिं उनका थ्रो काफी तेज होता है और वह शानदार कैच पकड़ते है, लेकिन कंधे की चोट के कारण हम उनसे 30 गज के घेरे में फील्डिंग करते है।’’

आईपीएल के मौजूदा सत्र में यहां के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का दबदबा रहा लेकिन जयवर्धने ने कहा कि यहां की पिच पर खेलना असंभव नहीं है, लेकिन यह धीमी है। अब तक यहां खेले गये छह मैचों सिर्फ तीन बार टीमों ने 150 रन से अधिक का स्कोर खड़ा किया जबकि पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला हालांकि अधिक स्कोर वाला रहा था, जिसमें विराट कोहली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाने के बाद 38 रन से जीत दर्ज की थी।

जयवर्धने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए असंभव विकेट नहीं है। यह अच्छी और प्रतिस्पर्धी पिच है। किसी भी टीम या बल्लेबाज के लिए परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना अहम होता है। इस मामले में हम अपनी योजना पर खरे उतरे है, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

Share:

  • वैक्सीन कंपनियों को मिले 4500 करोड़, लेकिन रूक सकता है निर्माण

    Tue Apr 20 , 2021
    नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) की बेकाबू रफ्तार में सबसे बड़ा हथियार जल्दी से जल्दी ज्यादा लोगों को टीका लगाना है। केन्द्र सरकार (Central Government) ने कल ही 18 साल से ऊपर के व्यक्ति को टीका लगाने का ऐलान किया है। देश में वैक्सीन (Vaccine) की कमी न रहे इसके लिए केन्द्र सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved