
काठमांडू । नेपाल (Nepal ) के ड्रग प्रशासन विभाग (DDA) ने देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए रूस की कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V vaccine) के आपात इस्तेमाल की सशर्त (Permitted emergency use) अनुमति दी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कोरोना वायरस पर रोकथाम के मद्देनजर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल के लिए सशर्त अनुमति दी गयी है। इसका इस्तेमाल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए किया जा सकता है। नेपाल में 20 अप्रैल तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के 2,87,567 मामले सामने आये हैं जबकि 3102 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved