
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के अलीगढ़(Aligarh) जनपद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) में बुधवार रात 5 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ (Corona Deaths) दिया. परिजनों का आरोप है कि समय से ऑक्सीजन(Oxygen) न मिलने की की वजह से मौत हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है. हॉस्पिटल का कहना है कि सभी पांच मरीज सीनियर सिटीजन की श्रेणी के थे. इन सभी के फेफड़े अधिक संक्रमित हो चुके थे, जिसकी वजह से इनकी मौत हुई है.
बुधवार को धनीपुर स्थित एसजेडी कोविड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती अलीगढ़ व एटा के पांच संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन न होने की वजह से ऐसा हुआ. अगर समय रहते ऑक्सीजन मिल जाती तो जान न जाती. इसके बाद मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि हॉस्पिटल में भर्ती 5 मरीजों को 3 घंटो से ऑक्सीजन नहीं दिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved