img-fluid

Covaxin की कीमत की घोषणा, ₹600 राज्यों के लिए, निजी अस्पतालों के लिए ₹1,200

April 24, 2021


नई दिल्ली। हैदराबाद स्थित कोरोना कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कहा कि के कोवाक्सिन (Covaxin), केंद्र सरकार को 150 रुपये जो लोगों को मुफ़्त मे मिलेगी, राज्य सरकारों को 600 रुपये प्रति खुराक (per dose) और निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये प्रति खुराक पर उपलब्ध होगी।



भारत बायोटेक ने कहा, “भारत सरकार के निर्देशों अनुसार, हम COVAXIN के टीकों की कीमतों की घोषणा करते हैं – राजकीय अस्पतालों के लिए वैक्सीन कि कीमत 600 रुपये प्रति खुराक रहेगी और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक।”

वैक्सीन निर्माता ने कहा कि Covaxin को निर्यात (Exporter) किया जाएगा और निर्यात मूल्य $ 15-20 (₹ 1,123 से  1,498 लगभग) के बीच होगा।

वही पुणे कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) मे बनने वाली कोविदशेल्ड (Covidshield) वैक्सीन  की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी। कंपनी के CEO ने यह भी कहा कि 150 रुपये प्रति खुराक का मौजूदा अनुबंध समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार के लिये भी दर 400 रुपये प्रति खुराक होगी।

Share:

  • इंदौर में एक लाख पार कोरोना मरीज, आज 1826 नए

    Sun Apr 25 , 2021
    इंदौर। 24 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1826 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10664 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7890 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8559 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 101751 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved