
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना महामारी(Corona Pandemic) व उससे पैदा हुए विकट हालातों पर विचार के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल(Modi Cabinet) की बैठक (Meeting) होने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसकी अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा होगी। इसमें कुछ अहम फैसले भी किए जा सकते हैं। बता दें, देश में बीते कुछ दिनों से लगातार साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। 10 राज्यों में हालात खराब हैं। ऐसे में केंद्र सरकार कुछ और अहम कदम उठा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved