
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल(West Bengal), असम(Assam), तमिलनाडु(Tamilnadu), केरल (Kerala)और पुडुचेरी (puduchery)में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे (Assembly election results) लगभग साफ हो गए हैं. तीन राज्य बंगाल, केरल और असम में बदलाव नहीं दिख रहा है. यानी बंगाल में तृणमूल बहुमत हासिल करती दिखाई दे रही है महत्वपूर्ण बात यह भी है कि राज्य में भाजपा विपक्षी पार्टी बनकर उभर रही है। वहीं केरल में LDF और असम में बीजेपी ही सरकार बनाती दिख रही है, जो पहले से थी. तमिलनाडु में जरूर बदलाव होता दिख रहा है. यहां डीएमके सरकार बनाने के करीब है. चुनाव में कांग्रेस उसके साथ है. पुड्डुचेरी में मामला जरूर फंसा दिख रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved