
छतरपुर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona virus) का कहर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमण (Daily Corona Infection) के नए मामले (New cases) सामने आ रहे हैं. साथ ही कोरोना से मरीजों की जान भी जा रही है. इसी कड़ी में छतरपुर के एडीजे (Chhatarpur ADJ) का खंडवा(Khandwa) में उपचार के दौरान निधन हो गया(Death). वह कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे.
छतरपुर में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंतर सिंह अलावा (53 वर्ष) का मंगलवार (4 मई) को खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनकी पत्नी सीमा अलावा खंडवा में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ हैं.
जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि अलावा को एक पखवाड़े पूर्व ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद रिलीव कर दिया गया था. अभी दो दिन पहले ही अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें फिर से अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved