img-fluid

पूर्व शीर्ष युगल खिलाड़ी स्ट्राइकोवा का अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास

May 05, 2021

 

नई दिल्ली।भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी (Indian star tennis player) सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपनी युगल जोड़ीदार चेक गणराज्य (Republica Checa) की बारबोरा स्ट्राइकोवा (Barbora Strycova) को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व शीर्ष युगल खिलाड़ी स्ट्राइकोवा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस (International tennis) से संन्यास (Retirement) ले लिया है।

सानिया ने ट्वीट किया,”जीवन के अगले चरण के लिए शुभकामनाएँ .. हमारे पास कोर्ट पर और बाहर कुछ बेहतरीन यादें हैं। आपको और आपके चुटकुलों को मिस करुंगी..एक अद्भुत कैरियर के लिए बधाई।”

वहीं, अपने संन्यास की घोषणा करते हुए, बारबोरा ने ट्वीट किया,”मैंने आज ही पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की। यह अजीब लगता है। अब तक, टेनिस एकमात्र ऐसी दुनिया थी जिसे मैं जानती थी। मुझे हमेशा से ही इस खेल से बहुत प्यार था। यह एक अद्भुत खेल है। मैंने कभी भी एक महामारी के दौरान अपने कैरियर को समाप्त करने की योजना नहीं बनाई थी। हालांकि, जीवन में कुछ क्षणों की योजना नहीं बनाई जा सकती है। मैं एक माँ के रूप में अपनी अगली भूमिका के लिए उत्साहित हूं। मैंने अपना आखिरी मैच दर्शकों के सामने नहीं खेला। एक बार स्थिति सामान्य हो जाने के बाद, मैं अपने प्रशंसकों के सामने एक आखिरी विदाई मैच खेलना चाहूंगी।”

 

Share:

  • घर पर इलाज करवाने वालों को देंगे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

    Wed May 5 , 2021
      3 नंबर विधानसभा के लिए मंगवाई 50 मशीनें इंदौर।  घर पर आइसोलेट (Isolate) होकर इलाज करवाने वाले मरीजों, जिनको ऑक्सीजन (Oxygen) की आवश्यकता है उन्हें ऑक्सीजन मशीन दी जाएगी। 3 नंबर विधानसभा के मरीजों के लिए ऑक्सीजन मशीन ( Oxygen Machine) विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने मंगवाई है, जिसका वितरण वार्ड अध्यक्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved