img-fluid

अब बिना पासवर्ड के Gmail होगा Login, जानें कितना सेफ है ये तरीका

May 08, 2021

नई दिल्ली। Google अपनी सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद आपको पासवर्ड (password) डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं अगर कोई आपका पासवर्ड (passeord) और यूजर नेम के द्वारा अकाउंट ओपन करने की कोशिश करेगा तो वह नहीं होगा। यानी आने वाले समय में आपका अकाउंट अधिक सेफ और सिक्योर होगा।

टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन फीचर
Google टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन फीचर के माध्यम से सिक्योरिटी को सशक्त बनाएगा। यह फीचर लोगों को डिफॉल्ट मिलेगा। इसका मतलब यह है कि पहले की तरह यह ऑप्शनल नहीं होगा। यह आपको अकाउंट में ऑटोमेटिक ही लागू हो जाएगा। Google ने अपने ब्लॉग में कहा है कि लोगों को Google को साइन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन का प्रयोग करना होगा। इस फीचर की मदद से लोगों की सेफ्टी अधिक मजबूत होगी। कंपनी ने कहा है कि ये फीचर उन अकाउंट्स के लिए डिफॉल्ट हो जाएगा जो सही तरीके से कॉनफिगर किए गए हैं।

बिना Password खुलेगा Gmail
इस फीचर के लागू हो जाने के बाद कोई भी आपका गूगल अकाउंट बिना आपकी डिवाइस की उपलब्धता के खोल नहीं पाएगा। यहां तक कि अगर किसी व्यक्ति के पास आपका यूजर नेम और पासवर्ड (password) होगा तो भी वह गूगल अकाउंट नहीं खोल पाएगा। जब आप टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से अकाउंट लॉगइन करेंगे तो आपके फोन में एसएमएस (SMS), वॉयस कॉल (voice Call) या गूगल एप (Google App) के जरिए कोड मिलेगा। ब्लॉग में कहा गया है कि अब पासवर्ड चोरी होना बीते समय की बात होगी।

खत्म होगा Password का इस्तेमाल
आने वाले समय में गूगल पासवर्ड के इस्तेमाल को पूरी तरह से खत्म होने जा रहा है। इसकी वजह लोगों द्वारा एक पासवर्ड को सभी अकाउंट के लिए इस्तेमाल करना है। टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन या टू स्टेप वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल सिक्योरिटी (Security) की भी यूज की जा सकती है। फिजिकल सिक्योरिटी की को लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट या फोन के पास रख यूज किया जाता है।

Share:

  • BJP विधायक ने पिया गौमूत्र! कहा- ठंडे पानी में इतने ढक्कन गोमूत्र मिलाकर पीने से नहीं होगा कोरोना

    Sat May 8 , 2021
    बलिया। यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार इस महामारी के खिलाफ प्रदेश में लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच बलिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved