img-fluid

कांग्रेस विधायक के भतीजे की शादी में बैंड, बाजा और बारात, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

May 10, 2021

 

कोंडागांव/चंपेश। देश में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि नियम कायदे-कानून सिर्फ आम जनता के लिए ही हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) से विधायक (MLA) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress President Mohan Markam) के भतीजे की शादी में कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) की जमकर धज्जियां उड़ीं. शादी में 100 के करीब लोगों ने एक साथ डांस किया. जिस पर भाजपा (BJP) नेता ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है और कार्रवाई की मांग की है. 

वीडियो हुआ था वायरल
कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम के भतीजे की हाल ही में शादी हुई है. अब उस शादी का एक वीडियो वायरल (Video viral) हुआ है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग एक दूसरे के गले में हाथ डालकर नाचते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस जैसे मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. 


भाजपा नेता ने की शिकायत
वहीं शादी की वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है. भाजपा नेता ने इस मामले में कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है. भाजपा नेता ने शादी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है. 

शादी में सिर्फ 10 लोगों के शामिल होने की ही इजाजत
कोरोना महामारी के चलते जिले में 5 मई तक शादियों पर रोक थी. अब प्रशासन ने शादी की अनुमति दी है लेकिन अभी सिर्फ 10 लोगों को ही शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है. वहीं भाजपा नेता द्वारा शिकायत करने के बाद कोंडागांव के कलेक्टर ने वायरल वीडियो मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं.       

Share:

  • जुलाई से देश में ही होगा Sputnik V वैक्सीन का उत्पादन

    Mon May 10 , 2021
      नई दिल्ली।कोरोना (Corona) की भयावह दूसरी लहर (Second Wave) के बीच लोग जल्द से जल्द टीका (Vaccination) लगवा लेना चाहते हैं। लेकिन, टीके का उत्पादन कम है। देश में निर्मित दो टीके अभी लगाए जा रहे हैं, जबकि आयातित स्पूतनिक वी (Sputnik V) टीके को भी जल्द कार्यक्रम में शामिल करने के प्रयास किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved