
नई दिल्ली। एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का हाल ही में कोविड-19 (Covid-19) के चलते निधन (Death) हो गया. वह मरने से पहले सोशल मीडिया के जरिए अच्छे इलाज की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 35 वर्षीय राहुल वोहरा (Rahul Vohra) ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. थिएटर आर्टिस्ट अरविंद गौर (Arvind Gaur) ने राहुल वोहरा (Rahul Vohra) के निधन की खबर को कंफर्म किया था और अब राहुल वोहरा (Rahul Vohra) के इस दुनिया से जाने के बाद यूं इलाज के अभाव में हुई उसकी मौत पर लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी हैं.
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने राहुल वोहरा (Rahul Vohra) के निधन पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. किश्वर ने कहा है कि काश राहुल की आवाज सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंच जाती. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘काश उसका मैसेज सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंच गया होता… चीजें शायद तब अलग होतीं.’ किश्वर ने लिखा कि वह राहुल के परिवार के लिए मजबूत बने रहने की दुआ करती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved