
भोपाल। कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस और अन्य कोरोना वारियर्स की तरह शिक्षक भी अपना फर्ज निभा रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से शिक्षकों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी के इस समय में शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स माना है लेकिन आरोप है कि कोरोना के चलते जान गंवाने वाले किसी भी शिक्षक को सरकार की तरफ से कोई अनुग्रह राशि नहीं मिली है।
किसी शिक्षक के परिवार को नहीं मिले 50 लाख
बता दें कि कोरोना वारियर्स की अगर अपना फर्ज पूरा करते हुए कोरोना संक्रमण से मौत हो जाती है तो सरकार की तरफ से उनके परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाती है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की चपेट में आने पर कोरोना वारियर्स का इलाज भी मुफ्त कराया जाता है।
समग्र शिक्षक संघ ने लगाए ये आरोप
सरकार ने माना है कि 431 शिक्षकों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं समग्र शिक्षक संघ का आरोप है कि करीब 1000 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। संघ का आरोप है कि अब तक किसी भी शिक्षक को कोरोना योद्धा योजना के तहत 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि नहीं मिली है। समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महावीर शर्मा ने आरोप लगाया कि आंकड़े बताते हैं कि दमोह उपचुनाव के दौरान ही करीब 40 शिक्षकों की मौत हुई। इनमें से 26 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। लेकिन इनमें से भी किसी के परिवार को अनुग्रह राशि नहीं मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved