
153 बॉक्स की खेप उतरी, इंदौर को मिले 64 बॉक्स
इन्दौर। कल रात इन्दौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर विशेष विमान से रेमडेसिविर (Remeddivir) की एक बड़ी खेप इन्दौर पहुंची है। इसमें 153 बॉक्स थे, जिसमें से इन्दौर को 64 बॉक्स मिले हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों को भी यहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) के बॉक्स भिजवाए गए हैं।

रात 10.30 बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) से आया विशेष विमान इन्दौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर उतरा। इस विमान में रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स थे। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि कुल 153 बॉक्स अनलोड किए गए हैं, इसके बाद विमान को वापस 11.15 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। एयरपोर्ट पर ही प्रशासन की टीम मौजूद थी, जिसने बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूशन किया। इसमें इन्दौर को 64 बॉक्स दिए गए हैं। यह सभी इंजेक्शन फिलहाल एमजीएम कॉलेज को दिए गए हैं, वहां से अलग-अलग अस्पतालों को डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा, साथ ही उज्जैन को भी 38 बॉक्स पहुंचाए गए हैं तो भोपाल को भी यहां से 51 बॉक्स पहुंचाए गए हैं। कल रात को ही सभी बॉक्स सडक़ मार्ग से यहां से रवाना कर दिए गए हैं। चूंकि अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है, इसलिए अभी रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की भी मांग कम होने लगी है। इसलिए अस्पतालों में राहत है। 64 बॉक्स मिलने के बाद और राहत हो जाएगी। प्रशासन तय करेगा कि इसमें से निजी अस्पतालो को कितने रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved