img-fluid

Petrol-Diesel : पेट्रोल पंप की ये झुठी अफवाह सुनते ही उमड़ी भीड़, एक दिन में बिका 10 दिन का पेट्रोल-डीजल

May 12, 2021

मुबंई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुक्ताई नगर इलाके में मंगलवार एक अफवाह फैल गई, जिसके बाद लोगों की भीड़ आस-पास के पेट्रोल (Petrol) पंप पर टूट पड़ी। दरअसल किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला दी थी कि सख्त लॉकडाउन लागू होने के चलते अगले 10 दिनों तक पेट्रोल पंप भी बंद रहने वाले हैं। इसके बाद पेट्रोल पंपों में पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां कुर्हाड कस्बे को दो पेट्रोल पंपों पर तो सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठी हुई। इनमें से एक पेट्रोल पंप में तो जितने भी पेट्रोल और डीजल (Diesel) के स्टॉक थे, वे सारे एक ही दिन में खत्म हो गए। अब ईंधन ही नहीं बचा है। अगले दस दिनों का ईंधन एक ही दिन में खत्म हो गया है।

हालांकि इस बारे में नागरिकों को पेट्रोल पंप के मैनेजर लगातार यह समझाते रहे कि वे अफवाह पर ध्यान ना दें। पेट्रोल और डीजल हमेशा की तरह नियमित मिलते रहेंगे। लेकिन लोग उनकी बात सुनने और समझने के लिए तैयार ही नहीं थे। उनमें पेट्रोल और डीजल खरीद कर ले जाने की होड़ बनी रही। वे धूप में लंबी-लंबी लाइनों में लगे रहे। अपनी बारी का इंतजार करते रहे और जैसे ही बारी आती वे हफ्ते भर का पेट्रोल और डीजल ले जाते। कुछ लोग तो सपरिवार लाइनों में लग जाते। एक का नंबर जाता तो दूसरे का नंबर आता। इस तरह एक अफवाह की वजह से पेट्रोल और डीजल लेने के लिए अफरा-तफरी मच गई।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज भी आग भड़काई
राज्य के अनेक शहरों में बुधवार भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी (Petrol-Diesel price hike) हुई। आज मुंबई में प्रतिलीटर पेट्रोल दर 98.36 और डीजल दर 89.75 प्रतिलीटर है। पुणे में पेट्रोल दर 98.06 और डीजल दर 88.08 प्रतिलीटर है। इसी तरह नवी मुंबई में पेट्रोल दर 98.56 और डीजल दर 89.94 प्रतिलीटर, नासिक में पेट्रोल दर 98.76 और डीजल दर 88.76 प्रतिलीटर है। वहीं औरंगाबाद में पेट्रोल 99.60 और डीजल 90.99 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल की महंगाई अगले कुछ दिनों तक कायम रह सकती है। पहले से ही लॉकडाउन और कोरोना का कहर झेल रहे आम आदमी की अब महंगाई से कमर टूट रही है।

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत ऐसे पता करें
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रोज़ की कीमत एक SMS के जरिए जान सकते हैं (Check daily petrol diesel price)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

हर रोज़ सुबह 6 बजे बदल जाती हैं कीमतें
पेट्रोल और डीजल के भाव हर रोज सुबह 6 बजे बदल जाते हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, अधिभार और अन्य चीजें जुड़ती हैं। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें करीब दोगुनी हो जाती है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार का पेट्रोल पर 60 प्रतिशत और डीजल पर 54 प्रतिशत टैक्स लगता है। केंद्र सरकार का पेट्रोल पर आबकारी कर 32 रुपए 90 पैसे और डीजल पर 31 रुपए 80 पैसे है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती हैं।

Share:

  • इंदौर में 300 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल होने का अंदेशा

    Wed May 12 , 2021
      इंदौर। सूरत (Surat) के फार्म हाउस (Farm House) पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (fake Remedicivir Injection) बनाकर देशभर में बेचने वाले गिरोह द्वारा इंदौर में पांच सौ से अधिक इंजेक्शन बेचने का अनुमान है। पुलिस को लग रहा है कि इनमें से तीन सौ इंजेक्शन (Injection) का इस्तेमाल हो चुका है। पुलिस जल्द से जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved