
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में प्रशासन ने छापा मारकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic center) सहित 4 दुकानें सील (Seal) कर दीं. डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic center) पर बिना परमिशन (without permission) के कोरोना मरीज़ों (Corona patients) की जांच की जा रही थी और पॉजिटिव मरीज़ों (Positive patients)की जानकारी शासन से छुपायी (Hide Infrormation) जा रही थी. इसके अलावा बाकी दुकानें कोरोना कर्फ्यू में खोलने के कारण सील (Seal) की गयीं.
उज्जैन के फ्रीगंज स्थित पाटीदार डायग्नोस्टिक (Patidar Diagnostic) पर बिना परमिशन के कोविड एंटीजन टेस्ट (Covid antigen test) हो रहा था. इसकी सूचना प्रशासन को भी नहीं दी गयी. सूचना पाकर एसडीएम संजय साहू , सीएसपी हेमलता अग्रवाल,सहित अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. शिकायत सही थी, इसलिए पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद करवाकर सील कर दिया. धारा 188 में मामला दर्ज किया गया है. प्रशासन की टीम ने इसके अलावा एक बेकरी सहित अन्य दुकानों पर भी धारा 188 में मामला दर्ज कर सभी को सील कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved