img-fluid

जून से सुधरने लगेगी कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति

May 14, 2021

नई दिल्‍ली। कोविड -19 (covid-19) टीकों की आपूर्ति (Vaccine Supply) में जून (June)से तेजी से वृद्धि होने की संभावना है, और आने वाले दिसंबर तक कुल साल महीने की अवधि में 300 करोड़ वैक्‍सीन की खुराकें(300 million vaccine doses) मिल जाएगी। यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
अफसरों द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक जहां मई माह में 8.8 करोड़ खुराक की आपूर्ति होने की संभावना है वहीं यह आंकड़ा जून माह में सीधे दो गुना हो जाएगा। करीब 15.81 करोड़ खुराक। जबकि अगस्त में चार गुना ज्‍यादा 36.6 करोड़ हो सकता है। अकेले दिसंबर में, 65 करोड़ खुराकें उपलब्ध हो सकती हैं, जो मई की संख्या से सात गुना अधिक है।
आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अगस्त और दिसंबर के बीच 268 करोड़ की खुराक उपलब्ध हो सकती है, जो पहले के अनुमान से 52 करोड़ अधिक है।



नीति आयोग के सदस्य(NITI Aayog member) डॉ. विनोद कुमार पॉल (Dr. Vinod Kumar Paul)ने गुरूवार को कहा था कि भारत में अगस्‍त से दिसंबर 2021 तक वैक्‍सीन की 216 करोड़ डोज उपलब्‍ध होने की उम्‍मीद है। डॉ. पॉल ने कहा कि फिलहाल कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन के अलावा स्‍पूतनिक-वी वैक्‍सीन को लाइसेंस मिला है। इन तीनों से अगस्‍त से दिसंबर-2021 के बीच 145.6 करोड़ डोज मिलेंगे। इसके अलावा जाइडस कैडिला, सीरम की नोवावैक्‍स, भारत बॉयोटेक की नेजल वैक्‍सीन और जीनोवा कंपनी की वैक्‍सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है। इनका भी प्रोडक्‍शन प्‍लान सरकार को मिला है। जुलाई तक के लिए केन्‍द्र ने 35.6 करोड़ वैक्‍सीन डोज का आर्डर दिया गया है। जिसमें से 20 करोड़ अब तक मिल चुके है।

Share:

  • मनुष्य के साहस व संकल्प के सामने बड़े-बड़े पर्वत तक टिक नहीं पाते:  साध्वी ऋतम्भरा

    Fri May 14 , 2021
    नई दिल्ली। ‘हम जीतेंगे-पाज़िटीविटी अनलिमिटेड’ श्रृंखला के चौथे दिन श्री पंचायती अखाड़ा – निर्मल के पीठाधीश्वर महंत संत ज्ञान देव सिंह (Peethadheeshwar Mahant Saint Gyan Dev Singh) जी एवं पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा,(Worshiped Sister Mother Sadhvi Ritambhara,) वात्सल्य ग्राम, वृंदावन ने अपने उद्बोधन में इस बात पर बल दिया कि भारत की समृद्ध आध्यात्मिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved