img-fluid

स्मेकचियों ने पुलिस को बताया, Ujjain में सस्ती मिलती है इसलिए आते हैं लेने 

May 14, 2021

उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस (Nilganga police station) ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर (indore) के दो युवकों को पकड़ा। स्मेक पीने के आदी इन युवकों के पास से पाउडर की 50 पुडिय़ा भी जब्त की गई । पूछताछ में इन्होंने पुलिस से जो कहा,उसे सुनकर पुलिस चौंक गई।


पुलिस के अनुसार हरिफाटक ओव्हरब्रिज के समीप सुलभ शौचालय के नजदीक से दोनों युवकों को घेराबंदी करके पकड़ा गया। इनके पास से पाउडर की 50 पुडिय़ाएं जब्त की गईं। इन्होने पूछताछ में बताया कि इंदौर की अपेक्षा उज्जैन में पुडिय़ा सस्ती मिलती है। हम इसे पीते हैं। इसलिए इतनी सारी खरीदकर ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी मौ.अयूब और अयाज अब्बासी निवासी आजाद नगर,इंदौर को हिरासत में लेकर उनकी बाईक क्रं.एमपी 09 क्यूयू 9876 जब्त की गई है। युवकों से जब्त किए गए नशीले पाउडर की कीमत करीब 17 हजार रू. है।

 

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 16028 हुए, नए 1548

    Sat May 15 , 2021
    इंदौर। 14 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1548 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9999 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6807 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8396 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 136391 हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved