उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस (Nilganga police station) ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर (indore) के दो युवकों को पकड़ा। स्मेक पीने के आदी इन युवकों के पास से पाउडर की 50 पुडिय़ा भी जब्त की गई । पूछताछ में इन्होंने पुलिस से जो कहा,उसे सुनकर पुलिस चौंक गई।
पुलिस के अनुसार हरिफाटक ओव्हरब्रिज के समीप सुलभ शौचालय के नजदीक से दोनों युवकों को घेराबंदी करके पकड़ा गया। इनके पास से पाउडर की 50 पुडिय़ाएं जब्त की गईं। इन्होने पूछताछ में बताया कि इंदौर की अपेक्षा उज्जैन में पुडिय़ा सस्ती मिलती है। हम इसे पीते हैं। इसलिए इतनी सारी खरीदकर ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी मौ.अयूब और अयाज अब्बासी निवासी आजाद नगर,इंदौर को हिरासत में लेकर उनकी बाईक क्रं.एमपी 09 क्यूयू 9876 जब्त की गई है। युवकों से जब्त किए गए नशीले पाउडर की कीमत करीब 17 हजार रू. है।