भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से और छात्रहित में वर्तमान परिस्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया है।
इस संबंध में सूचना अधिकारी अनुराग उइके ने शुक्रवार को बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर 12वीं, 12वीं(व्यावसायिक), डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाओं की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की गई है। कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में परीक्षा आयोजन की सूचना 20 दिन पहले दी जाएगी।
आगे विस्तृत जानकारी के लिए उनका कहना था कि वे इस
https://www.mpinfo.org/MPinfoStatic/other_updates/MPBSE-14May.pdf वेबसाइट पर जाकर भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved