img-fluid

मालवा मिल से होता है खेरची व्यापार, फिर भी थोक बाजारों में शामिल कर लिया

May 17, 2021

पाटनीपुरा और मालवा मिल के साथ पूरे क्षेत्र में खेरची किराना दुकानें ही, केवल गेहूं का बाजार है यहां
इंदौर।  जिला प्रशासन (District Administration) ने कल निकाले अपने आदेश में मालवा मिल (Malwa Mill) के किराना बाजार ( Grocery Market)  को भी थोक बाजार में शामिल कर लिया है, जबकि यहां खेरची बाजार ही है। पाटनीपुरा से लेकर मालवा मिल तक के क्षेत्र में 70 से अधिक किराना दुकानें हैं और यहां आसपास के क्षेत्रों के लोग किराना सामान खरीदने आते हैं। गेहूं का बड़ा बाजार भी यहां है।
मालवा मिल (Malwa Mill)  क्षेत्र में वैसे तो हर प्रकार की दुकानें हैं, लेकिन थोक बाजार के नाम पर यहां गेहूं की दुकानें हैं, जहां से कई दुकानदार भी खरीदारी करते हैं और आम लोग भी गेहूं तथा अन्य अनाज खरीदने पहुंचते हैं। केवल यही एक बड़ा बाजार है, बाकी तो पूरे क्षेत्र में खेरची बाजार ही हैं। कल प्रशासन ने जो आदेश निकाला, उसमें सियागंज, मल्हारगंज और छावनी के अलावा मालवा मिल को भी शामिल कर लिया। इसके अनुसार मालवा मिल (Malwa Mill) क्षेत्र के बाजारों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही खोला जाना चाहिए, लेकिन आज पूरा क्षेत्र खुला रहा और एक भी किराना दुकान (Grocery shop)  बंद नहीं रही। क्षेत्र के व्यापाािरयों का कहना था कि मालवा मिल (Malwa Mill) क्षेत्र में थोक दुकानें नहीं हैं, यहां के दुकानदार तो सियागंज जैसे बाजार से ही सामान लाकर बेचते हैं। हालांकि पुलिस ने भी बाजार बंद नहीं कराया और बाजार खुला रहा।


ठेले वालों को चौराहे पर खड़ा नहीं रहने देंगे
पुलिस ने आज चौराहों और प्रमुख मार्गों पर खड़े रहने वाले सब्जी और फल के ठेले वालों को भगाया। उन्होंने ठेले वालों से कहा कि मेनरोड पर खड़े नहीं हों, क्योंकि अब सप्ताह में 6 दिन किराना बाजार ( Grocery Market)  खुले रहेंगे। ऐसे में बाजारों में भीड़ बढ़ेगी, इसलिए वे चलते-फिरते फल-सब्जी बेचें।

Share:

  • 2 दिन बाद खुली चोइथराम मंडी में तडक़े 3 बजे से ही पहुंचे खरीदार

    Mon May 17 , 2021
      इंदौर। शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन (Lockdown)  के बाद आज खुली चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में तडक़े 3 बजे से ही शहर सहित आसपास के जिलों के व्यापारी पहुंचकर खरीदारी करने में जुट गए। टमाटर और लहसुन के भाव में आज तेजी है। इसके अलावा हरी सब्जियों (Green Vegetables) की आवक ज्यादा होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved