img-fluid

2 दिन बाद खुली चोइथराम मंडी में तडक़े 3 बजे से ही पहुंचे खरीदार

May 17, 2021

 


इंदौर। शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन (Lockdown)  के बाद आज खुली चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में तडक़े 3 बजे से ही शहर सहित आसपास के जिलों के व्यापारी पहुंचकर खरीदारी करने में जुट गए। टमाटर और लहसुन के भाव में आज तेजी है। इसके अलावा हरी सब्जियों (Green Vegetables) की आवक ज्यादा होने के कारण भाव में नरमी है।
टमाटर आज बेस्ट क्वालिटी के 500 से 550 तथा लो क्वालिटी के 300 से 250 रुपए कैरेट मिले। इसी प्रकार लहसुन मंडी में ही 80 से 100 प्रतिकिलो मिले। हरी सब्जियों में गिलकी 10 से 12, भिंडी 8 से 10, बैंगन 5 से 6, कद्दू 4 से 5, गवारफली 15, शिमला मिर्च 15 से 20, लौकी 8 तथा हरी मिर्च 25 रुपए किलो थोक में मिली। आलू-प्याज के भाव में आज भी तेजी है। आलू मंडी में ही थोक में 14 से 15 व प्याज 16 से 18 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है।


गांवों से आने वाले फल और सब्जियां भी रोकीं
गांवों (Villages) में संक्रमण के चलते इंदौर की मंडी में आने वाली फल और सब्जियां (Vegetables) भी रोक दी हैं। इंदौर जिले में कनाडिय़ा, सांवेर, देपालपुर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सब्जियां (Vegetables) उगाई जाती हैं और यहां के किसान सब्जियां बेचने सीधे मंडी में आते हैं, लेकिन गांवों (Villages)  में चल रहे संक्रमण के चलते वे अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। वहीं जो लोग सब्जी लेकर निकल रहे हैं, उन पर गांव की कमेटी ने रोक लगा दी है। इस कारण आसपास के क्षेत्रों से सब्जियां (Vegetables)  नहीं आ रही हैं। वहीं इंदौर जिले के आसपास के जिलों से फल भी बड़ी मात्रा में इंदौर आते हैं, लेकिन उनकी गाडिय़ां भी नहीं आ रही हैं। केवल बाहरी प्रदेशों से तरबूज और आम की गाडिय़ां ही शहर में आ रही हैं।


कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए टीम सक्रिय
मंडी में कोरोना गाइडलाइन ( Corona Guideline) का पालन कराने के लिए सुबह से टीम सक्रिय है। मेन गेट से लेकर तीनों गेटो सहित पूरे मंडी प्रांगण में व्यापारियों और किसानों से गाइडलाइन (Guideline) का पालन कराया जा रहा है। सुबह कुछ किसानों ने मास्क के बजाय गमछा लगाया था,जिस पर कर्मचारियों ने उन्हें हिदायत दी कि कल से मास्क लगाएं। गेट पर मास्क की भी व्यवस्था की गई है। अगर कोई किसान या व्यापारी मास्क लगाकर नहीं आ रहा हैं तो उन्हें दिया जा रहा है। अब लोग धीरे-धीरे मास्क की अहमियत को समझने लगे हैं। उन्हें भी हिदायत दे दी दे दी गई है अगर कल से मास्क लगाकर नहीं आए तो उन्हें मंडी में नहीं घुसने दिया जाएगा।

Share:

  • धार के इंजीनियर ने किया अविष्कार, लॉकडाउन में घर बैठे बनाई बाइक एम्बुलेंस

    Mon May 17 , 2021
      धार।  वर्तमान समय में देश और शहर पर आई कोरोना विपत्ति (Corona Fatality) में सरकारों द्वारा किए जा रहे तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है। ऐसे में मरीजों को घर से अस्पताल लाने ले जाने के लिए आई एम्बुलेंस (Ambulance) की कमी को देखते हुए धार के एक इंजीनियर (Engineer) ने अपनी प्रतिभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved